हैदराबाद एनकाउंटः पुलिस के पक्ष में उतरीं साध्वी निरंजन ज्योति, कही ये बात

रिपोर्ट – राम चंद्र सैनी

फतेहपुर – उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आई केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बिंदकी के पहरुवापुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चो को स्वैटर वितरण करने पहुंची जहाँ मीडिया से बात करते हुए हैदराबाद और उन्नाव कांड पर बड़ा बयान देते हुए कहा की हैदराबाद के दोषियों को जो सजा मिलनी चाहिए थी।

वह उन्हें मिल चुकी है, देश मे कड़ा कानून होना चाहिए, समाज को भी कानून का पालन होना समाज मे जरूरी होता है, वहीँ उन्होंने प्रियंका वाड्रा द्वारा देश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा की जब पार्लियामेंट के अंदर इस गंभीर मुद्दे में चर्चा हो रही थी।

तो केंद्र सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी के ऊपर कांग्रेस के सांसद ने झपट्टा मारा, जब पार्लियामेंट के अंदर महिला सांसद के ऊपर झपट्टा मारने वाले सांसदो को शिक्षा दे प्रियंका गांधी और अपने सांसद को सबक सिखाये फिर बात करे।

वहीँ हैदराबाद में हुए एनकाउंटर पर प्रश्न चिन्ह उठाने वाले लोगो पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की प्रश्न चिन्ह वह उठाते है जिन्हे महिलाओं का सम्मान करना नही आता, वहीँ अखिलेश यादव द्वारा बच्चो को स्वैटर वितरण पर कहा की बच्चों को स्वैटर बटना शुरू हो गया है।

फर्जी पासपोर्ट रैकेट का खुलासा, दो पुलिस कर्मियों सहित दस लोग गिरफ्तार!

पूर्व की सरकार में बच्चो को चौकीदार वाले कपड़े दिए जा रहे थे लेकिन अब उन्हें कैसे कपड़े मिल रहे है परिवर्तन आया है, साँड और गाये के स्वैटर के मामले को बताया गलत |

LIVE TV