हैकरों ने हैक किया स्टूडियो संचालक का कम्प्यूटर, बदले में मागें 980 $ डॉलर

रिपोर्ट -:- अश्वनी बाजपेई

औरैया- हैकरों द्वारा बैंकर ऐकाउंट समेत न जाने कितने साइबर क्राइम किये जाते है लेकिन यूपी के औरैया जनपद में आज एक ऐसा वाकया देखने को मिला जहां हैकरों ने न सिर्फ एक गरीब फोटो स्टूडियो के संचालक का मिक्सर हैक कर लिया बल्कि हैक करने की कीमत पहले डिस्काउंट में मांगी 490$ डॉलर और न देने पर पर मांगी 980 $ डॉलर ।

हैकर द्वारा सिस्टम हैक करने और डॉलर में कीमत की वसूली मांगे जाने से हैरान दुकान मालिक ने ऑनलाइन शिकायत की है , पीड़ित ने ऑनलाइन लखनऊ शिकायत की है ।

ऑनलाइन हैकरों का यूपी में यह अपने आप मे पहला मामला है ।

यूपी के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड स्थित राणा फोटो स्टूडियो व मिक्सिंग लैब की दुकान है ।
इस दुकान में शादी / विवाह , तिलक समेत सभी शुभकामो की वीडियो कैसेट व फोटो एलबम भी बनते है ।

इस दुकान पर औरैया जनपद के कई छोटे बड़े फोटोग्राफर यहां कैसीटो को बनवाते और एलबम बनवाते है ।

यहां लगे कंप्यूटर सिस्टम में हजारो की संख्या में शादी तिलक समेत सभी काम रिकार्ड है जिसे हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया ।

हैकर द्वारा सिस्टम हैक करने की जानकारी दुकान मालिक को इमेल पर मिली जिसमे पहले डिस्काउंट के तहत डिमांड की गई और न देने पर या समयावधि के बाद देने पर दोगुनी कीमत डॉलर में मांगी गई ।

हैकरों द्वारा इस मामले की शिकायत पीड़ित ने ऑनलाइन साइबर क्राइम लखनऊ में दर्ज कराई है ।

 इस  युवक को अनजान महिला से सम्बन्ध बनाना पड़ा भारी , हुआ कुछ ऐसा हुई मौत… 

सिस्टम के हैक हो जाने से दुकान मालिक का लाखो का नुकसान समेत सभी की शादी इत्यादि की मेमोरी खत्म हो जाने की बात दुकान मालिक द्वारा बताई गई , जिसके चलते अब दुकान मालिक दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है ।

LIVE TV