हेल्थ और स्टाइल का रखे ख़ास ख्याल , बरसात में लाभदायक हैं आपके लिए ये टिप्स…

बारिश के वक्त कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोग अपने आउटफिट को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. स्टाइल और सेहत के लिहाज से इसके बारे में सोचना जरूरी भी है. आइए आपको बताते हैं बरसात के दिनों में आपको किन चीजों को ध्यान में रखकर आउटफिट का सेलेक्शन करना चाहिए.

अपर पार्ट-

 

जानिए मोदी सरकार 29 कंपनियों से बेजेगी अपना हिस्सा , इसमें आपका होगा क्या नुकसान…

बतादें की बारिश में कॉटन शर्ट पहनना एक अच्छा विकल्प है. सिंथेटिक कपड़े से बनी शर्ट गीली होने के बाद शरीर से चिपक जाती है और इससे शरीर में एलेर्जी होने के चांसेस भी काफी बढ़ जाते हैं. बारिश के पानी अक्सर नए कपड़ों का भी रंग खराब कर देते हैं. इसलिए कोशिश करें कि हल्के रंग के ही कपड़े पहनें.

लोअर्स-

ऑफिस पहनकर जाने के लिए स्कर्ट्स बेस्ट ऑप्शन हैं. आप फिटेड ए-लाइन स्कर्ट का चयन कर सकती हैं. पैंट्स भी आजकल ट्रेंड में हैं, लेकिन ऐसे समय में लंबे और ढीले ट्राउजर्स पहनने से बचना चाहिए.

एक्सेसरीज-

सोलिटेयर्स, हूप्स और वॉटर प्रूफ घड़ी आपके लुक को स्टाइलिश बना सकती है. खासतौर पर चंकी बेल्ट्स लगाने से परहेज करें. रबर बैग भी बहुत वक्त तक आपका साथ नहीं दे पाएंगे. स्टालिश दिखने के लिए आप कलरफुल छाते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

फुटवियर-

ऐसे जूते या सैंडिल का इस्तेमाल करें जो आपके पैरों को कीचड़ और बरसात के पानी से बचाए. आप ऐसे रंगों के जूतों का इस्तेमाल कर सकती हैं जो जल्दी गंदे न हों.

इन बातों का रखें ख़ास ध्यान-

सिल्क और क्रेप के ड्रेस मटेरियल को कुछ वक्त तक अलमारी में ही रहने दें. ब्लॉक हिल्स नहीं पहनें और काले, ग्रे कलर के इस्तेमाल से परहेज ही करें.

 

LIVE TV