हेलिकॉप्टर डील : इटली की कंपनी फिनमेक्किनिका से सभी डील होंगी रद्द

हेलिकॉप्टर डीलनई दिल्ली| रक्षा मंत्री मनोहर परिंकर ने कहा है कि हेलिकॉप्टर डील मामले में इटली की कंपनी फिनमेक्किनिका और इसकी सहयोगी कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है। सरकार इस कंपनी के साथ सभी रक्षा सौंदों को रद्द करेगी।

उन्होनें कहा, ‘फिनमेक्किनिका और इसके नियंत्रण वाली कंपनियों के साथ सभी तरह के प्रस्ताव रद्द किए जाएंगे। इस रक्षा सौदे में फिनमेक्किनिका की सहयोगी कंपनी सेलेक्स ईडी भी शामिल है। यह कंपनी आरएएन-40एल 3डी एयर सर्विलांस रडार मुहैया कराती है’।

हेलिकॉप्टर डील होगी निरस्त

जिस अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील पर हाल ही में देश की संसद में काफी विवाद हुआ, इसका निर्माण फिनमेक्किनिका ही करती है।

हालाँकि, पर्रिकर ने यह स्पष्ट किया, ‘इस कंपनी के साथ जो रक्षा आपूर्तियां पहले ही हो चुकी हैं, उनसे जुड़ा मेंटेनेंस और पुर्जों को आयात करने का काम नहीं रुकेगा| सिर्फ कोई भी नया रक्षा सौदा नहीं होगा’।

परिंकर ने कहा, ‘अगर कंपनी जरूरी कलपुर्जे देने से मना करती है तो ऐसी स्थिति में अमरीका, रूस से कलपुर्जे मंगाए जाएंगे’।

गौर हो कि सरकार पहले ही डब्ल्यूएसएस कंपनी के साथ स्कॉर्पिन पनडुब्बियों के लिए वजनी गोला खरीदने के प्रस्ताव को रद्द कर चुकी है। यह फिनमेक्किनिका के नियंत्रण वाली ही कंपनी है। यह आवेदन यूपीए के सत्ता में रहने पर हुआ था|

 

LIVE TV