हेडकांस्टेबल तब चौक पड़ा जब उसने फोन पर सुनी गृहमंत्री की आवाज, जानिए क्या कहा

गाजीपुर। खबर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हैं जहां पर  निवासी आरडी यादव सीआईएसएफ में हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. कोरोना के कहर की चपेट में ड्यूटी पर डटे आरडी यादव भी आ गए.

अचानक एक रोज हेडकांस्टेबल के पास एक फोन आता है। फोन पर बात करते ही पुलिस सिपाही चौक जाता है और बार बार जी सर, जी सर कहता हुआ सुनाई देता है। दरअसरल यह फोन था देश के गृहमंत्री अमित शाह का।

अपने जवान का मनोबल बढ़ाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने अचानक उसे फोन घुमा दिया. अस्तपताल में इलाज करा रहे यादव ने जब फोन उठाया तो वे हैरान रह गए उधर से गृहमंत्री की आवाज आ रही थी. देश का गृहमंत्री एक कांस्टेबल की फिक्र करेगा ऐसे तमाम सवालों से भरे यादव से पूछ ही लिया क्या “आप गृहमंत्री महोदय ही बोल रहे हैं”. उधर से आवाज आई “हां! मैं गृहमंत्री अमित शाह बोल रहा हूं’. इसके बाद जवान उन्हे जय हिंद बोलता है.

वरिष्ठ निजी सहायक के पदों पर निकली भार्तियां,जानें आवेदन की प्रक्रिया

बातों के आखिर में गृहमंत्री ने पुलिस में तैनात आरडी यादव को जल्द ठीक होकर घर पर आने की बात भी कही। आरडी यादव ने भी जी सर कहते हुए मंत्री के आग्रह पर हामी भरते हुए कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर उनसे मिलने उनके घर आएंगे।

LIVE TV