हुआ खुलासा , शाहिद अफरीदी ने बरसों तक बताई अपनी झूठी उम्र…

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक बार फिर से विवादों में हैं। जहां एक बार फिर इसलिए क्योंकि पहले भी उनका बॉल चबाना, रिटायरमेंट लेना और फिर वापसी करना सहित कई विवादों से नाता रहा है।

 

अंसारी

 

अब इनकी एक ऑटोबायोग्रफी आई है- गेम चेंजर. इस किताब में उन्होंने अपनी ‘सही उम्र’ बताई है. ‘सही उम्र’ शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया क्यूंकि अफरीदी ने बताया है कि उनकी ‘सही उम्र’ ऑफिशियल उम्र से 5 बरस अधिक है।

 

बिहार में मृत विदेशी पक्षी के शरीर में मिला इलेक्ट्रानिक डिवाइस, हो सकता है इस बात का संकेत…

 

वहीं शाहिद अफरीदी का आधिकारिक बड्डे 1 मार्च, 1980 को है। आधिकारिक बड्डे का मतलब यह है कि स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्ड्स में जो भी आपका बड्डे होता है।

देखा जाये तो उन्होंने अपनी इस आत्मकथा में बताया है कि वो 1975 में पैदा हुए हैं. (1 मार्च, 1980 को नहीं) हालांकि 1975 में किस महीने और किस तारीख़ को यह नहीं बताया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस खुलासे पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) क्या फैसला लेती है।

दरअसल शाहिद ने 2 अक्टूबर, 1996 को अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत वन-डे क्रिकेट से केन्या के खिलाफ की थी. यह एक ट्राई सीरीज़ थी जिसमें श्रीलंका की टीम भी शामिल थी।

 

जहां इसी सीरीज़ में नैरोबी में जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 37 बॉल में सबसे तेज़ शतक लगाया था तो 16 साल के थे और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था। लेकिन अब ऑटोबायोग्रफी में इस खुलासे का मतलब है में नैरोबी में जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 37 गेंदों पर शतक लगाया था तो वह 16 साल के नहीं, 21 साल के थे।

दरअसल अफरीदी ने 2016 वर्ल्ड टी20 के बाद रिटायरमेंट ले ली थी. मौजूदा वक्त में कुछ टी-20 लीग में खेलते दिख जाते हैं. शाहिद ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 27 टेस्ट मैच खेले जिसमें 1716 रन बनाए और 48 विकेट लिए. 398 वन-डे मैच खेलकर 8064 रन बनाए और 395 विकेट लिए।

वहीं 99 टी-20 मैच खेलते हुए 1416 रन बनाए और 98 विकेट लिए और साथ ओवरऑल शाहिद ने अपने इंटरनेशनल करियर में 11196 रन बनाए और 541 विकेट लिए हैं।

 

 

 

 

LIVE TV