हुआ खुलासा , वर्ल्ड कप इंडिया ही जीतेगी , धोनी ने फिर वही किया जो 2011 वर्ल्ड कप से पहले किया था…

नई दिल्ली : महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप से पहले जाबड़ फॉर्म में हैं और इसका सबूत उन्होंने वार्म अप बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शतक लगाकर दिया है । जहां  इस मैच में धोनी ने 78 गेंदों में 113 रन बनाए हैं । करीब 145 के स्ट्राइक रेट से धोनी ने रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे ।

वर्ल्ड कप

 

बता दें की धोनी ने अपने पूरे वन-डे करियर में सिर्फ 10 शतक बनाए हैं और इनमें कई यादगार पारियां हैं । लेकिन जैसे श्रीलंका के खिलाफ नॉट आउट 183 रनों की पारी, पाकिस्तान के खिलाफ विशाखापत्तनम में 148 की इनिंग्स और बांग्लादेश के खिलाफ नॉट आउट 101 की पारी हैं ।

 

TIME मैग्जीन के मोदी जीत के बाद बदले सुर, ‘डिवाइडर-इन-चीफ’ से आये ‘मोदी हेज़ यूनाइटेड इंडिया पर’ !

देखा जाये तो इस सबके साथ धोनी का एक और शतक है जिसे रिकॉर्ड में तो जगह नहीं मिली लेकिन वो भी यादगार पारी थी । लेकिन  ये पारी थी 2011 वर्ल्ड कप के एक वार्म अप मैच की. उस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने दो वार्म अप मैच खेले थे और दोनों मैच में जीत दर्ज की थी ।

 

जहां पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड को न्यूज़ीलैंड वाले मैच में धोनी ने 64 गेंदों में करीब 169 की स्ट्राइक रेट से नॉट आउट 108 रन बनाए थे । वहीं  वार्म अप मैचों के बाद भारतीय टीम ने 2011 का वर्ल्ड कप भी जीता हैं ।

 

दरअसल अब 2019 में भी धोनी ने ऐसा ही कुछ किया है. वार्म अप मैच में धोनी ने शतक लगाया है और लोगों ने तुक्का लगाना शुरू कर दिया हैं । जहां सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि जैसे 2011 वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच में धोनी ने शतक लगाया था और टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता वैसे ही धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप के वार्म मैच में धोनी ने शतक लगाया है और टीम इंडिया 2019 का भी वर्ल्ड कप जीतेगी ।

लेकिन भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक है. विराट कोहली वन-डे रैंकिंग में नंबर 1 बैट्समेन हैं और बॉलिंग रैंकिंग में भी नंबर 1 पर भारतीय खिलाड़ी हैं. धाकड़ बॉलर जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं । जहां  इनके साथ ही टॉप 10 में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चाहल जैसे बॉलर भी हैं । ऐसे में भारतीय टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप जीत सकती है ।

 

LIVE TV