हीरो मोटोकार्प ने नई i3s टेक्‍नॉलजी अचीवर बाइक की लॉन्च, कीमत सिर्फ 62,800 रुपये

हीरो मोटोकार्पनई दिल्‍ली। हीरो मोटोकार्प ने एक नया दोपहिया वाहन लॉन्‍च कर बाजार में हलचल मचा दी है। नई 150 सीसी अचीवर बाइक में बहुत कुछ नया है। दिल्ली शोरूम में डिस्क ब्रेक बाइक की कीमत कीमत 62,800 रुपये है जबकि ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 61,800 रुपये है।

बाइक में क्‍या है खास

कंपनी ने प्रीमियम खंड में अपनी उपस्थिति बढ़ाने को लेकर यह बाइक बाजार में उतारी है। साथ ही हीरो अपने 70 मिलियन ग्राहक होने का जश्न मनाते हुए अचीवर की लिमिटेड एडिशन बाइक को बाजार में उतारा है।

इसके सिर्फ 70 मॉडल ही भारत में बेचे जाएंगे। इस बाइक में सबसे खास बात ये है कि इसकी पेट्रोल टंकी पर तिरंगा बना हुआ है जो कि इन स्पेशन एडिशन वाली बाइक पर ही होगा।

नई अचीवर में 149.2 मम का बीएस-4 इंजन लगा है जो 13.4 बीएचक्यू की ताकत और 12.8 एनएम टार्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियर लगे हैं।

इसके साथ ही यह कई नई तकनीक से लैस है। बेहतर लुक वाली इस बाइक में i3s टेक्‍नॉलजी है, जिसे  आप स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन कह सकते हैं। जो कि सिग्नल पर रुकते ही बाइक खुद ही बंद कर देता है और चलाते वक्त सिर्फ क्लच दबाते यह चालू हो जाता है। जो कि आपके पेट्रोल की बचत में सहायक होगा।

एचीवर 150 काले रंग के साथ तीन और रंगों में बाजार में मिलेगी। हीरो मोटोकार्प के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी पवन मुंजाल ने बताया कि अगली पीढ़ी की अचीवर 150 को पेश करने से हमारी नई और प्रौद्योगिकी की दृष्टि से बेहतर उत्पाद पेश करने की प्रतिबद्धता का पता चलता है।

हीरो 100 सीसी तथा 125 सीसी खंड में घरेलू बाजार में सबसे आगे हैं। लेकिन अब यह प्रीमियम खंड में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की ओर है।

LIVE TV