
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर बहुत बड़ा फैसला सुनाया हैं। बतादें की अयोध्या में राम मंदिर बनने की तैयारी में हैं साथ ही बाबरी मस्जिद के लिए कोर्ट ने 5 एकड़ की जमीन अयोध्या में मुस्लिम पक्ष को दी गयी हैं।
खबरों की माने तो अयोध्या स्थित विवादित जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम फैसले की घड़ी नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में भी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को एहतियाती कदम उठाने के निर्र्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया है कि इस बात की पूरी तैयारी रखें कि निर्णय आने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब न हो।
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला, विवादित भूमि राम मंदिर के हवाले
दरअसल संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर पुलिस की नफरी और गश्त बढ़ाने को भी कहा है। बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद जमीन पर दावेदारी को लेकर शुरू हुआ कानूनी विवाद अब अंतिम पड़ाव पर है। सुप्रीम कोर्ट की सांविधानिक पीठ मामले की सुनवाई कर चुकी है और माना जा रहा है कि अगले हफ्ते किसी भी दिन फैसला आ सकता है।
देखा जाए तो फैसला आने से पहले ही सोशल मीडिया पर तमाम लोगों न अपने विचार व्यक्त करना शुरू कर दिए हैं। इन विचारों से किसी दूसरे संप्रदाय का कोई व्यक्ति आहत न हो, इसके लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। एडीजी कानून व्यवस्था एसबी नेगी ने बताया कि वैसे तो हिमाचल शांत प्रदेश है, लेकिन एहतियातन सभी एसपी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।