संस्कारी बहू अक्षरा की होगी वापसी, ग्लैमरस अवतार में लगाएंगी ठुमके

हिना एक आइटम डांस मुंबई : टीवी शो ‘ये रिश्ता…’ से ऑडियंस के दिलों में राज करने वाली हिना खान फिर से जलवे बिखेरने वाली हैं. हिना एक नए अवतार में वापसी करेंगी. वह जल्द ही सीरियल वारिस में नजर आने वाली हैं. इस शो में हिना एक आइटम डांस परफॉर्म करते हुए नजर आएंगी.

इस गाने के लिए हिना इन दिनों काफी मेहनत कर रही हैं. वह इस गाने के लिए घंटों रिहर्सल कर रही हैं. बीते दिनों हिना ने इंस्टाग्राम पर रिहर्सल का वीडियो भी शेयर किया था. यह डांस होली एपिसोड के लिए शूट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें; रिलीज़ से पहले ही ‘रब की जोड़ी’ ने की 100 करोड़ की कमाई

हिना एक आइटम डांस का वीडियो

हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा करने के बाद इस शो में ठुमके लगाती दिखाई देंगी. हिना ने ‘ये रिश्ता…’ में आठ साल काम किया है. इस शो को छोड़ने के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि वह बिग बॉस 10 में जाने वाली हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हिना बिग बॉस में एक गेस्ट बनकर शामिल हुई थीं. वह बिग बॉस में रोहन मेहरा को सपोर्ट करने के लिए आई थीं.

बिग बॉस के बाद हिना किसी शो पर नजर नहीं आईं.

खबरों के मुताबिक, जल्द ही हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी करने वाली हैं. रॉकी और हिना लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रॉकी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के प्रोड्यूसर है. दोनों की मुलाकात इस धारावाहिक के सेट पर हुई थी.

 

Coming soon?

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on Mar 6, 2017 at 8:31am PST

LIVE TV