हिंसा : श्रीलंका में नहीं थम रही दहशत, मुस्लिम फैक्ट्री में लगायी आग !

श्रीलंका में ईस्टर पर हुए आतंकी हमले के बाद मुस्लिमों के खिलाफ हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा के नए मामले में एक मुस्लिम की फैक्ट्री में आग लगा दी गई है.

बीबीसी ने हमले की फुटेज को जारी किया है. यह फैक्ट्री राजधानी कोलंबो से 35 किलोमीटर दूर मिनूवांगोडा में स्थित है. फुटेज में फैक्ट्री से आग की लपटें निकलती हुई दिखाई देती हैं. पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई.

इस घटना के एक दिन पहले ही 45 वर्षीय एक मुस्लिम की भीड़ ने हत्या कर दी थी. इस शख्स की पुट्टलम जिले में कारपेन्टर की एक दुकान थी और भीड़ ने उसकी दुकान पर धावा बोल दिया था.

श्रीलंका में ईस्टर रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद प्रतिशोध के तौर पर मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है. मुस्लिमों की दुकानों, घरों को लूटा जा रहा है और उन्हें जलाया जा रहा है.

कई मुसलमानों को डर है कि पुलिस उनकी और उनकी संपत्ति की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है. इस सप्ताह हुए मुस्लिम विरोधी दंगों में भीड़ मुस्लिम बहुल इलाके कुरुनगाला जिले की तरफ कूच कर मस्जिदों, दुकानों, कुरान पर हमलों को अंजाम दिया.

कर्फ्यू लागू होने के बावजूद पट्टलम जिले में एक मुस्लिम शख्स की हत्या से डर और दहशत का माहौल बन गया है. मुस्लिम घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं.कोलंबो के बिशप मैल्कम रंजीत ने मुस्लिमों के खिलाफ हमले की निंदा की है और सभी धार्मिक समूहों को मिलजुल कर रहने के लिए कहा है.

छोटी सी गलती पर मालिक ने नौकरानी को घंटों पेड़ से बांधकर खड़ा रखा धूप में !

उन्होंने मुस्लिमों से कहा, इस तरह के हमलों से डरे नहीं और धैर्य बनाए रखें. हमें एक नया श्रीलंका बनाना होगा जहां पर सभी धर्मों और नस्लों के लोग एक साथ रह सकें.ईस्टर पर हुए हमलों को उन्होंने श्रीलंका के इतिहास का काला अध्याय करार दिया और भावनाओं पर काबू रखने की अपील की.

अधिकारियों ने मुस्लिमों के खिलाफ हमले के मामले में करीब 74 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बौद्ध बहुल देश श्रीलंका में 21 अप्रैल को आत्मघाती आतंकी हमले के बाद से हालात खराब हैं. मस्जिदों और मुस्लिमों की संपत्तियों को देश भर में निशाना बनाया जा रहा है. इन हमलों में सिंहली बौद्धों का हाथ बताया जा रहा है. श्रीलंका की कुल आबादी में 9 फीसदी मुस्लिम आबादी है.

श्रीलंका का इतिहास सांप्रदायिक तनाव से भरा पड़ा है. कई दशकों तक तमिल टाइगर विद्रोहियों ने अल्पसंख्यक समुदाय तमिलों के लिए एक नया राज्य बनाने के लिए संघर्ष किया जिसके दमन के अभियान में करीब एक लाख लोग मार दिए गए.

 

LIVE TV