छोटी सी गलती पर मालिक ने नौकरानी को घंटों पेड़ से बांधकर खड़ा रखा धूप में !

सऊदी अरब के रियाद में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक महिला ने घरेलू क्रूरता का सामना किया.एक छोटी सी गलती करने पर मालिक ने नौकरानी को पेड़ से बांधकर घंटों खड़ा रखा.

इस खबर की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. 9 मई को 26 वर्षीय फिलिपीन्स की लवली अकॉस्टा बारुएलो के साथ ये घटना हुई.

फिलिपीन्स की नौकरानी लवली अकॉस्टा बारुएलो ने गलती से मालिक के महंगे फर्नीचर को सूरज के सामने रख दिया था. उसे सबक सिखाने के लिए मालिक ने उसे धूप में कई घंटों तक पड़े पर बांधकर रखा.

The Sun की खबर के मुताबिक, मालिक को डर था कि अगर उसके महंगे फर्नीचर को धूप में रखा जाए तो वो मुरझा जाएगा. ऐसे में नौकरानी के ऐसा करने पर मालिक ने भी लवली को ऐसी ही सजा दी. उसे धूप में घंटों खड़ा रखा.

उसके साथ काम करने वाली एक महिला ने फोटो क्लिक की और फिलिपीन्स डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स से मदद मांगी. फिलिपीन्स के दूतावास ने रियाद में रह रही महिला की मदद की.

मिसाल : कर्फ्यू तोड़ते हुए एक मुस्लिम ऑटो वाले ने प्रेग्नेंट हिंदू महिला को पहुंचाया अस्पताल !

उसे वहां से निकालकर वापस फिलिपीन्स की राजधानी मनीला भेज दिया. साथ काम कर रही महिला ने मदद मांगी और कहा कि अगर यहां छोटी भी गलती होती है तो कर्मचारियों को ऐसी ही सजा दी जाती है.

वापस घर पहुंचने के बाद लवली ने कहा- ‘उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मेरी मदद की. मैं वहां छोड़े गए दूसरे फिलिपीन्स के लोगों के लिए भी मदद मांगना चाहता हूं. वे वही हैं जिन्होंने मेरी मदद की और मेरी तस्वीरें अपलोड कीं. मैं उनकी सुरक्षा के लिए डरती हूं. मुझे उम्मीद है कि वे भी बच जाएं.’

बॉस के लिए लवली ने कहा- ‘उस बुजुर्ग आदमी को ऊपर वाला बताएगा. उसका करमा फिर लौटकर आएगा. वो ऐसी सजा देता था तभी वो बीमार रहता है. अगर आप गलत करते हो तो आपके साथ भी गलत होता है.’

 

LIVE TV