जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर का हिंदुस्तान यूनीलीवर में विलय

मुंबई| एफएमसीजी दिग्गज हिंदुस्तान यूनीलीवर ने सोमवार को कहा कि वह ग्लेक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर लिमिटेड का खुद में विलय कर रही है और यह सौदा 31,700 करोड़ रुपये में हुआ है। इस सौदे से प्रसिद्ध बांड हॉर्लिक्स हिंदुस्तान यूनीलीवर को हो जाएगा।
हिंदुस्तान यूनीलीवर में विलय
हिंदुस्तान यूनीलीवर ने नियमकीय फाइलिंग में कहा कि सौदे के मुताबिक, जीएसके कंज्यूमर के शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर के बदले हिंदुस्तान यूनीलीवर के 4.39 शेयर मिलेंगे।

हिंदुस्तान यूनीलीवर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, “हमारे एफएंडआर (फुड और रिफ्रेशमेंट) कारोबार का टर्नओवर 100 अरब रुपये (10,000 करोड़ रुपये) से ज्यादा हो जाएगा और हम देश की सबसे बड़ी एफएंडआर कंपनी बन जाएंगे।”

नए हिंदुस्तान यूनीलीवर शेयरों के जारी होने के बाद कंपनी में यूनीलीवर की होल्डिंग 67,2 फीसदी से घटकर 61.9 फीसदी हो जाएगी।

यह सौदा एक साल में पूरा होने की उम्मीद है, जो कि नियामकों और शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
जो लोग करते हैं अपने जीवन में ये गलतियां उनको कभी नहीं मिलती तरक्की और पैसा
इस विलय की घोषणा के बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर 72.30 रुपये या 4.12 फीसदी बढ़कर 1,825.90 रुपये पर बंद हुए।

वहीं, जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर के शेयर 3.75 फीसदी या 272.90 रुपये बढ़कर 7,542.85 रुपये पर बंद हुए।

LIVE TV