हार के बाद केशव के भविष्य को लेकर मंथन जारी, लोग बोले- नहीं घटेगा कद, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

.यूपी चुनाव में सिराथू से मिली हार के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है। 2017 में उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भाजपा को प्रचंड जीत मिली थी। जिसके बाद वह उस दौरान सीएम पद की रेस में भी थे। हालांकि इस बार सिराथू से मिली हार के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी भी या नहीं इसको लेकर भी मंथन जारी है।

हालांकि केशव के समर्थक और जानकार यह कहते हैं कि भाजपा उनको नजरअंदाज तो नहीं करेगी। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि केशव ने इस चुनाव में भी प्रचार की कमान काफी बेहतरी से संभाली है। उन्ही की वजह से ज्यादातर सीटों पर जीत भी मिली है। हालांकि केशव को कौन सी जिम्मेदारी मिलेगी इसको लेकर पार्टी से लेकर संगठन तक की बैठकों का दौर जारी है। माना जा रहा है कि केशव के भविष्य पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है।

पिछड़ी जाति के बड़े चेहरे हैं मौर्य
केशव मौर्य को लेकर कहा जा रहा है कि वह भाजपा में पिछड़ी जाति के प्रदेश के सबसे बड़े चेहरे हैं। वर्ष 2017 में उनकेे प्रदेश अध्यक्ष रहने के दौरान ही भाजपा ने 300 से ज्यादा सीटें जीती। इसके पूर्व वर्ष 2014 में ही फूलपुर से सांसद का चुनाव केशव ने रिकार्ड मत से जीतकर वहां पहली बार कमल खिलाया था। वहीं जिस सिराथू से वह चुनाव हारे हैं वहां भी 2012 में केशव ने ही कमल खिलाने का काम किया था।

LIVE TV