हामिद अंसारी ने ईरान के राष्ट्रपति से की मुलाकात

ईरान के राष्ट्रपति

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने वेनेजुएला में चल रहे गुट निरपेक्ष आंदोलन (नाम) के शिखर सम्मेलन से अलग ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की शुक्रवार को हुई इस मुलाकात की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है, “एक महत्वपूर्ण साझेदार के साथ मुलाकात। नाम सम्मेलन से इतर उपराष्ट्रपति अंसारी ने ईरान के राष्ट्रपति रूहानी से की मुलाकात।”

यह हाल के समय में भारत का ईरान के साथ गहरे हुए रिश्ते का एक अन्य संकेत है।

मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईरान गए थे। तब वहां मोदी ने मध्य एशिया में अफगानिस्तान होकर संपर्क बढ़ाने के लिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और रूहानी ने ईरान में चाबहार बंदरगाह को विकसित करने पर त्रिपक्षीय करार पर हस्ताक्षर किए थे।

इससे पहले इस माह विदेश राज्यमंत्री एम. जे. अकबर ने भी ईरान का दौरा किया था। दो दिवसीय 17वां नाम सम्मेलन शुक्रवार को वेनेजुएला के मार्गरिटा द्वीप पर शुरू हुआ था।

नाम में अभी अफ्रीका के 53, एशिया के 39, लातिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों से 26 और यूरोप के दो देश शामिल हैं। 17 देश और 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठन नाम के पर्यवेक्षक हैं। इसकी स्थापना के 55 वर्ष पूरे हो गए हैं। वर्ष 1961 में इसका गठन सर्बिया में ब्रेलगाद सम्मेलन में हुआ था, तब उसमें 25 विकासशील देश जुटे थे।

भारत नाम के संस्थापक सदस्यों में से है। भारत ने वर्ष 1983 में सातवें नाम सम्मेलन की मेजबानी की थी। वर्ष 2012 में हुए पिछले नाम सम्मेलन की मेजबानी ईरान ने की थी।

LIVE TV