हापुड़ में बिजली विभाग का गोलमाल, मजदूर को भेज दिया 57 लाख का बिल

REPORT- DARPAN SHARMA/HAPUR

हापुड़ के धौलाना में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है यहाँ विधुत विभाग ने मजदूरी करने वाले मजदुर को 5777954 रूपये का बिल भेजा है 3 माह का बिल 5777954 रूपये देख मजदूर के उड़े होश उड़े गए.

जिसके बाद मजदुर ने बिजली विभाग के अधिकारियो से न्याय की गुहार लगाई है वहीँ विद्युत्  विभाग के अपनी इस लापरवाही पर कुछ भी बोलने से बच रहे है.

बिजली का बिल

दरअसल आपको बता दे की रहीस धौलाना के गांव बझेड़ा कला में अपने परिवार के साथ रहता है और घर में एक पंखा और कुछ ही बल्ब है जोकि रात में ही जलते है रहीस ने बताया की उसने तीन माह पहले ही अपने घर का बिल जमा किया था.

एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल ने किया अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़

लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग ने रहीस के घर 3 माह का बिल 5777954 रूपये भेज दिया जिसे देखकर रहीस के होश उड़ गए और रहीस बिल सही कराने के लिए बिजली विभाग के चक्कर काटने लगा लेकिन अभी तक उसका कोई समाधान नहीं हुआ।

वही इस मामले में जब विधुत विभाग के अधिकारियो से बात करनी चाही तो बिजली विभाग के अधिकारी ना तो कार्यालय में मिले और ना ही बिजली विभाग के अधिकारी ने फोन उठाया। अधिक जानकारी के लिए ये भी बता दे की अभी हाल मे ही बिजली विभाग ने एक बुजुर्ग को भी 1 अरब से ज्यादा का बिल भेजा था।

LIVE TV