क्या गुनाह रोकते-रोकते भूल गए, मासूमों को सुधरने का मौका भी दिया जाता है

हाथों में हथकड़ीहापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस का नया कारनामा सामने आया है। नाबालिग लड़के के हाथों में हथकड़ी डालकर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहाँ डाक्टरी के लिए लाये, मगर पुलिस नाबालिग के हाथों में हथकड़ी डालकर ये भी भूल गए कि लड़का नाबालिग है।

हाथों में हथकड़ी डाल मासूम को घुमाया

पुलिस के ऐसे कारनामे से सवालों में घिर गई है। ये हापुड़ पुलिस का पहला मामला नहीं है। आपको बता दें कि पाँच दिन पहले भी थाना पिलखुआ पुलिस इसी तरह एक नाबालिग को घुमा चुकी है, लेकिन हापुड़ की पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है।

आपको बता दें इस नाबालिग किशोर निवासी थाना मसूरी क्षेत्र का रहने वाला है। इसे पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस ये भी भूल गई की ये नाबालिग किशोर है। कोर्ट का भी सख्त आदेश है कि किसी भी नाबालिग के हाथों में पुलिस हथकड़ी नही लगा सकती, लेकिन हापुड़ की धौलाना की पुलिस सारे नियम ताक पर रखती नज़र आ रही है। आज धौलाना पुलिस नाबालिक गुलफाम को डाक्टरी कराने के लिए हाथों में हथकड़ी डाल कर डाक्टरी कराने के लिए लाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी नाबालिक आरोपी को नाबालिक बताया सबसे बड़ा सवाल क्या इन पुलिस कर्मियों पर कोई कार्यवाही होगी या नहीं ये तो आने वाला वक़्त बताएगा।  इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी कानों में ऊँगली देकर चुप पड़ जाते है।

प्रस्तुति : दर्पण शर्मा

LIVE TV