हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई युवती ने दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, दरिंदों ने काट दी थी जीभ

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की शिकार हुई युवती ने मंगलवार(29 सितंबर 2020) को दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दरिंदों की हवस का शिकार हुई युवती की उन दरिंदों ने जीभ भी काट दी थी।

पीड़िता पिछले दो हफ्ते से अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती थी। वहां हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे दिल्‍ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पीड़िता ज़िंदगी की जंग हार गई।

आपको बता दें, चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई इस शर्मनाक घटना के बारे में पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को बयान देते वक्त बताया कि चार युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसका गला घोंटने की कोशिश की, जिसमें पीड़िता की जीभ कट गई थी। मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना के चारों आरोपियों के ख़िलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

LIVE TV