हाथरस के आरोपियों का सिर कलम करने पर हमारा समाज देगा 1 करोड़ इनाम: कांग्रेस नेता

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई 19 वर्षीय युवती की मौत के बाद देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं इस मामले को लेकर राजनैतिक पार्टियो में घमासान शुरु हो गया है वही यूपी की योगी सरकारा मामले में सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश कर दी है।

वहीं अब इस मामले में एक कांग्रेस नेता ने विवादित बयान दिया है। जिसमें उन्होने कहा कि हाथरस कांड के आरोपियों का सिर कलम करके लाने वाले को एक करोड़ रुपये देने की बात कह रहे हैं। निजाम मलिक ने अपने बयान में कहा है कि हाथरस की बेटी से दरिंदगी के आरोपियों का जो सर कलम करेगा, उसे 1 करोड़ रुपये का इनाम हमारा समाज देगा। जिसके बाद किसी ने इसका वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम बेटी को न्याय दिलाकर रहेंगे और हमारी मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा हो। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में जब राहुल गांधी हाथरस के लिए जा रहे थे तो पुलिस ने कांग्रेसियों को रोककर लाठीचार्ज किया था। इसमें कांग्रेसी नेता के हाथ में लाठी लग गई थी, जिसके बाद निजाम मलिक ने ये विवादित बयान दिया है। वहीं इस मामले में अब पुलिस ने कांग्रेस नेता को हिरासत में लिया है।

बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस ने पूरे मामले में कांग्रेस नेता निजाम मलिक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने निजाम के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का केस भी दर्ज किया है। निजाम मलिक के विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाज खुर्जा पुलिस एक्शन में आई और इस मामले में उनका हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ ड़काऊ भाषण देने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

LIVE TV