हाथरस की घटना पर स्मृति ईरानी ने कहा- अधिकारियों पर कार्रवाई हुई, पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा

हाथरस की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हाथरस की घटना पर महिला आयोग ने मुझे सूचित किया कि जिला प्रशासन और प्रदेश की सरकार के साथ उनकी ओर से सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि पीड़िता को न्याय मिले। मैंने(स्मृति ईरानी) खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और देखा कि उन्होंने एसआईटी का गठन किया। इसके बाद एसपी के खिलाफ कार्रवाई हुई। मुझे भरोसा है कि रिपोर्ट आने के बाद अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसी के साथ पीड़िता को न्याय मिलेगा।

आपको बता दें कि स्मृति ईरानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही एसीएस होम अवनीश अवस्थी और डीजीपी यूपी हाथरस के लिए रवाना हो चुके हैं। दोनों ही अधिकारी वहां जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। दोनों अधिकारियों के आने से पहले हाथरस में एक बार फिर पूरा प्रशासनिक अमला एलर्ट मोड पर आ गया है।

LIVE TV