हाथरस की घटना पर सीएम योगी के तेवर सख्त, दिया यह आदेश

यूपी के हाथरस में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन के मोड में आ गये हैं। हाथरस में जिस तरह से मीडियाकर्मियों को रोका गया उसके बाद सीएम ने तमाम घटनाओं के मद्देनजर अपने सख्त तेवर जाहिर कर दिये हैं। सीएम ने ट्वीट कर यह संदेश दिया है।

सीएम योगी ने ट्वीट किया कि, “उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी @UPGovt प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है। यह हमारा संकल्प है-वचन है।”

LIVE TV