हाथरस की गुड़िया के घर पहुंची मीडिया तो परिजनों ने किया यह बड़ा खुलासा; इन्हीं जवाबों को छुपाने के लिए लगाया गया था प्रतिबंध

हाथरस में शनिवार को आखिरकार मीडिया को एंट्री दी गयी। मीडिया ने पीड़िता के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात में परिजनों ने कई खुलासे किये। उन्होंने बताया कि किस तरह से लगातार उन्हें इतने दिनों तक घर में कैद करके रखा गया। इसी के साथ उन्होंनें कई औऱ खुलासे भी किये।

मीडिया के घर के अंदर पहुंचते ही परिजनों ने कहा कि उनकी बहन के साथ गैंगरेप हुआ और इस बात को झुठलाया जा रहा है। परिजनों ने कहा कि हमारे फोन रिकॉर्ड पर लगा रहा है। हमें मीडिया से बात करने को मना किया जा रहा है। एसआईटी की टीम 1 तारीख को आई थी और उन्होंने लिखापढ़ी की। इसी के साथ परिजनों ने कहा कि 2 अक्टूबर को एसआईटी की टीम हमारे पास नहीं आई बल्कि गांव में घूमी।

डीएम पर धमकाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता के परिजनों ने कहा कि डीएम साहब कह रहे थे अगर तुम्हारी बहन कोरोना से मर जाती तो कुछ न मिलता। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर तुम्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट दे दें तो कुछ समझ में नहीं आएगा। पिताजी की तबियत बिगड़ गयी थी वह यहीं पर दवा मंगा कर खा रहे हैं। हम इतने दिनों में घर का आंगन तक पार नहीं कर पाए। परिजनों ने यह भी कहा कि डीएम पर कार्रवाई होनी चाहिए।
पीड़िता के परिजनों ने बताया जो भी यहां आ रहा है वह हमें डरा रहे हैं। हमें लगातार कुछ व्यक्ति विशेष लोगों का डर बना हुआ है।

LIVE TV