हाथरस कांड : सीबीआई की ओर से दायर आरोप पत्र में सामने आई अहम बातें

हाथरस कांड में सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में दाखिल किये गये आरोप पत्र में अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में बिटिया के आखिरी बयान को मुख्य आधार माना है। इस बयान में चारों आरोपियों संदीप, रामू, रवि और लवकुश के ऊपर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास की बात भी कही गयी थी।

मीडिया रिपोर्टस में सीबीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सीबीआई की ओर से दायर किये गये आरोप पत्र में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। जिससे उजागर होता है कि मृतका के संदीप के साथ रिश्ते थे। दोनों के बीच में फोन पर बात होती थी। हालांकि बातचीत बंद होने के बाद आरोपी खफा था। लेकिन परिजन लगातार इस बात से इंकार कर रहे हैं कि बिटिया और संदीप के बीच बातचीत होती थी।

ज्ञात हो कि सीबीआई की ओर से तीन दिन पहले ही विशेष न्यायालय एससी-एसटी कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। इसके अनुसार 14 सितंबर को ही सुबह 10.30 बजे बिटिया के बड़े भाई की शिकायत पर ही चंदपा थाने में धारा 307 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

LIVE TV