
रिपोर्ट : दर्पन शर्मा/ हापुर
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के ग्राम वजीरपुर में एक किसान परिवार को उस समय भारी पड़ गया.
जब खेत में काटकर गेहूं निकालने के लिए एकत्रित हुई फसल को आग ने अपनी लपटों में ले लिया फसल में आग खेत के ऊपर से निकल रही 11000 की लाइन की एक चिंगारी से लग गई.
आगे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई परंतु पहुंचने से पहले ही समस्त फसल आग की भेंट चढ़ गई तथा राख हो गई.
एनएच 91- हाइवे पर ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग, लाखों का सामान जलकर राख
पीड़ित किसान का रो रो कर हुआ बुरा हाल वही काफी संख्या में एकत्रित किसान विद्युत आयोग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे थे.
वहीं किसान नेताओं ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए प्रदर्शन किया हालांकि मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा।