हाई कोर्ट ने बिजनौर घटना का लिया संज्ञान, डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह को किया तलब

REPORTER—SYED

प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिजनौर जिला अदालत में पेशी पर आये कैदी की ताबड़तोड़ फायरिंग कर की गयी हत्या की घटना को गंभीरता से लिया है। स्वयं जनहित याचिका कायम कर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह, डी जी पी सहित आला पुलिस अधिकारियों को 20 दिसंबर को तलब किया है। कोर्ट ने जिला जज की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए यह कार्यवाही की है।

न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल तथा न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खंडपीठ ने राज्य सरकार से अदालतों की सुरक्षा के उठाये गए कदमों की जानकारी मांगी है।
कोर्ट ने कहा है कि जब अदालतें सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है।

18 दिसंबर को सी जे एम बिजनौर की अदालत में पेशी पर आये हत्या के आरोपी दो कैदियोपर कोर्ट में फायरिंग की गयी।जिसमें एक की मौत हो गयी।कुछ लोग घायल हो गए है।कोर्ट में दहशत का माहौल ब्याप्त हो गया।

दलित छात्रा ने काटा आलू तो रसोईया ने खाना बनाने से किया इनकार, वीडियो वायरल

हमलावर पकडे गये।उन्होंने अपने पिता की हत्या का बदला लिया। कोर्ट ने बार काउंसिल व बार एसोसिएशन से भी कोर्ट में सुझाव देने की अपील की है। सुनवाई 20दिसंबर को होगी।

LIVE TV