हवा में अटकी केबल कार, खतरे में पड़ी पर्यटकों की जान, बचाव अभियान जारी
हिमाचल (Himachal Pradesh) के परवाणु में केबल कार (Cable Car) हवा में अटक गई है, जिसमें 11 पर्यटक फंसे गए थे। बताया जा रहा है कि 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
सोलन के एसपी विरेंद्र शर्मा ने इस घटना की सुचना दी है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। चार लोग अभी भी फंसे हुए हैं। सोलन जिला पुलिस प्रमुख के अनुसार- यात्रियों को बचाने के लिए केबल पर एक ट्रॉली लगाई गई थी। यात्रियों को बचाव उपकरणों की मदद से नीचे कौशल्या नदी घाटी में उतारा जा रहा है।
टिम्बर ट्रेल ऑपरेटर की तकनीकी टीम तैनात है और पुलिस टीम स्थिति की निगरानी कर रही हैं। एसडीएम धनबीर ठाकुर ने बताया कि NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि ये केबल कार टिम्बर ट्रेल निजी रिसॉर्ट की है, जो हिमाचल प्रदेश में काफी लोकप्रिय है। वैसे भी पर्यटकों में केबल कार की यात्रा काफी पसंद की जाती है।