हर रास्तो को मिनटों में पार करेंगी भारत की ये चार दमदार गाड़ियां , कीमत बेहद ही कम…

देश में SUV गाड़ियों की लॉन्चिंग कई सालों से चली आ रही हैं। देखा जाये तो भारत में SUV गाड़ियों की ख्याति पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है।जहां इन गाड़ियों का आकार काफ़ी आकर्षण हैं।

 

 

बतादें कि इस समय हमारे देश के ऑटोमोबाइल बाजार में एक लगभग एक दर्जन एसयूवी ब्रांड मौजूद हैं। जहां सबसे पहले बात करते हैं फोर्स गुरखा की। इसका डिजाइन ऑफ रोडिंग के हिसाब से बनाया गया है। कंपनी ने इसमें हाई क्वालिटी मटेरियल और मजबूत बॉडी का इस्तेमाल किया है, क्योंकि इस तरह की गाड़ियां खराब से खराब रास्तों पर भी चल सकें।

पाकिस्तानी सरकार ने कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का रुख करने का फैसला किया

दरअसल इंजन की बात करें तो इसमें 2556 cc का चार सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 85bhp और 230Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फोर्स गुरखा की कीमत 9.99 लाख रुपये से 13.30 लाख रुपये के बीच। इसमें 4X2 और 4X4 ड्राइव मोड्स मिलते हैं।

आजकल शहरी युवाओं में इसुजू डी मैक्स वी क्रॉस का काफी क्रेज है। पिछले कुछ सालों में भारतीय सड़कों पर यह काफी दिखाई दे रही है। इसे खास तौर पर ऑफ रोडिंग क लिये बनाया है। इसका डिजाइन काफी अलग है और यह एक विशाल सी दिखने वाली SUV है। इसमें 2499 cc का इंजन लगा है जो 132 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क देता है। इसमें स्पेस काफी बेहतर है और इसे कार्गो के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसुजू डी मैक्स वी क्रॉस की कीमत 15.54 लाख रुपये से शुरू होती है। यह 4X4 ड्राइव मोड के साथ आती है।

काफी समय से महिंद्रा बोलेरो मार्किट में मौजूद है, शहरों के मुकाबले गांवों में यह बेहद पॉपुलर है। महिंद्रा बोलेरो की एक्स-शोरूम कीमत 7.86 से 9.42 लाख रुपये तक है। इसमें पावरफुल 2523cc का डीजल इंजन लगा हैं जो 46.3 Kw की पावर और 195Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और हाइड्रॉलिक क्लच दिये गये हैं। यह गाड़ी हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलती है, इसके सस्पेंशन कैसी भी सतह पर बढ़िया काम करते हैं। इसमें 4X4 ड्राइव मोड भी मिलता है।

लेकिन ऑफ रोडिंग और एडवेंचर के लिए महिंद्रा की दूसरी गाड़ी है ‘थार’। इसमें 2498cc का 4 सिलेंडर वाला CRDi डीजल इंजन लगा है जो 105bhp और 247Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। थार की कीमत 9.59 लाख रुपये से शुरू होती है। थार की सबसे बड़ी खूबी इसका डिजाइन है। थार में 4X4 ड्राइव मोड भी आता है।

 

LIVE TV