हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम

रिपोर्ट- अमर सदाना

छत्तीसगढ़ : हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत नवोदय विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया।  जहां 1200 के करीब के वृक्षारोपण किया गया|

हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम

मुख्य रूप से आयुक्त बिलासपुर संभाग कलेक्टर डॉक्टर संजय अलंग जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल एवं मस्तूरी ब्लॉक के प्रशासनिक अधिकारी के साथ विद्यालय के शिक्षक  मौजूद रहे और सभी ने एक-एक पौधा का रोपण किया|

पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं के लिए अच्छी खबर , 72 साल बाद फिर से खोला गया ये मशहूर मंदिर…

विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण देख छात्र छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक वृहद पौधरोपण किया गया। आंवला, आम, नीम, करंज, पीपल सहित विभिन्न प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गये।

आजकल के परिवेश में अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना तथा उनकी सुरक्षा करना मानव जीवन के लिए आवश्यक है। जिसके बाद से सभी अधिकारियों ने सभागार में पहुँच कर मां सरस्वती की स्थापित मूर्ति और राजीव गांधी की छायाचित्र में माल्यर्पण किया|

कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा की यह एक सोसाइटी की तरह है और यहा सभी समुदाय के लोग रहते हैं सभी को एक दूसरे का साथ चलना चाहिए और पिछड़ने पर सहारा देने में शिक्षको की भूमिका बहुत रहती हैं | हमेशा वृक्ष लगाना चाहिए और उनकी देखरेख करना चाहिए|

हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम

ब्लॉक शिक्षाधिकार द्वारा आरोपी शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के ऊपर जाँच कर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश

स्कूल के बच्चों का नृत्य और ड्रामा देख बहुत खुश हुए यह भी कहा कि आप सभी को ठंड के समय पिकनिक के लिए घुमाने ले जाने की बात कही जिस पर छात्रो ने खुशी से झूम उठे साथ ही विद्यालय को वृक्षारोपण के लिए चयन पर खुशी जाहिर करते हुए रोपे गए पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की| फलदार, छायादार और 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण किया गया।

LIVE TV