हरदोई: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, 25 घायल, इतने लोगों मौत
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भक्तों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार वाहन में सवार लोग बिराजीखेड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि एक आवारा मवेशी से टकराने से बचने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बेनीगंज थाना क्षेत्र के शुक्लापुर गांव में एक धर्म कांटा के पास उस समय हुई जब श्रद्धालु शिव बारात में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि हादसे में पूजा (16) और अनीता (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुरुष, महिलाएं और बच्चों समेत 25 लोग घायल हो गए।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी और सीएमओ रोहतास कुमार अस्पताल पहुंचे जहां घायलों को भर्ती कराया गया। घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक द्वारा सड़क पर आये आवारा मवेशी को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ।