हरदोई में दुल्हन को शादी में मिला अनोखा गिफ्ट, जिसे देखकर हर कोई रह गया हैरान

REPORT:-RAM SRIVASTAV/HARDOI

बढ़ती हुई प्याज की कीमतों के असर आम आम जनता पर भी पड़ रहा है । अभी तक अपने निकाह या शादी जैसे अवसर पर महंगे गिफ्ट लोगो को देते हुए देखा होगा।पर शाहाबाद में एक ऐसा वकया सामने आया जिसे लोग अपने मोबाइल में कैद करने लगे। मौका था एक निकाह का ,लड़के कुछ दोस्त इस निकाह में शामिल होने आए थे।

जाते समय उन्होंने लड़के को स्टेज पर पहुच कर गिफ्ट में एक टोकरी दी और उसको खोलने की बात कही। लड़के के खोलने पर टोकरी प्याज से भरी थी जिसे देख आस पास लोग हसने लगे ।लोग इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया,जिसके बाद अब ये लोगो मे चर्चा का विषय है।

शादी में मिला अनोखा गिफ्ट

प्याज की बढ़ी कीमतों से आजिज आकर शहर के कुछ चुनिंदा समाज सेवियों ने दोस्त के निकाह के मौके पर प्याज भेंट कर व्यवस्था के मुंह पर जबरदस्त तमाचा मारा। निकाह के मौके पर इस दृश्य को देखने और अपने कैमरे में कैद करने की जनातियों और बारातियों में होड़ लग गई। मौका था मोहल्ला खलील के जनाब आसिफ के निकाह का।

कासगंज के सोरों को पर्यटन घोषित किए जाने को लेकर आरएसएस की पंचकोसी परिक्रमा

ऐसे खुशगवार मौके उनके समाजसेवी दोस्त मजाक करने से नहीं चूके। समाजसेवी चौधरी उमेश गुप्ता, प्रसिद्ध शायर फैज हैदर वारसी, प्रख्यात चिकित्सक मनीष शर्मा, कुलदीप राठौर और रेयान खां ने अपने अजीज दोस्त आसिफ को गिफ्ट हैम्पर दिया। लेकिन दूल्हा आसिफ ने जैसे ही गिफ्ट हैंपर खोला तो दो किलो प्याज देखकर पंडाल हंसी से गूंज उठा।

बरातियों और जनातियों में यह दृश्य देखने और अपने कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई। देखने में यह गिफ्ट हैंपर भले ही हंसी का एक प्रायोजित ड्रामा लगता हो लेकिन यह गिफ्ट कहीं न कहीं व्यवस्था पर जबरदस्त चोट करता है। बढ़ती महंगाई को लेकर समाजसेवियों द्वारा व्यवस्था पर की गई इस चोट से सरकार और उसके अलंबरदारों को सबक लेना चाहिए।

LIVE TV