
Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi
अयोध्या को लेकर आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए लखनऊ मण्डल के मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम व आईजी लखनऊ जोन एस के भगत ने आज हरदोई में जिला स्तरीय पीस कमेटी के सभी वर्ग के धर्म गुरूओं एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगो के साथ बैठक की। बैठक में मण्डलायुक्त फैसला आने के बाद सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सभी लोगो से सम्मान करने और सोशल मीडिया व दुसरे माध्यमों से चलने वाली अफवाहों पर सतर्कता बरतने का आवाहन करते हुए सभी से अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और फैसला आने के बाद आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बनाये रखने की अपील की। यही नहीं उन्होंने भी कहा की अगर किसी ने भी माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसके साथ प्रशासन सख्ती की कार्यवाही करेगा।
आज रात कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम और लखनऊ जोन के आईजी एस के भगत ने पीस कमेटी की बैठक में आये हुए लोगो के विचार उनकी तैयारी और जिला प्रसाशन की मुस्तैदी के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ कहा जनपद में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सारी तैयारी की गयी है।
पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे बदमाश
पूरे जिले में अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में सभी लोगो की जिम्मेदारी है सभी अपने क्षेत्र के लोगो को समझायें कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला किसी के भी पक्ष में आये किसी के द्वारा किसी प्रकार का उत्साह प्रदर्शन और अनावश्यक टिपण्णी ना की जाये और जनपद की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए आपसी सौह्र्द एवं भाईचारा बनायें रखे जाए। बैठक में संभ्रात एवं बुद्वजीवी नागरिको के अलावा अलग अलग धर्म के धर्म गुरूओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।