ये हैं बजरंगबली को प्रसन्न करने के सरल उपाय, सिद्ध होंगे मनचाहे काम

हनुमानजी को प्रसन्नभगवान शिव के अवतार बजरंगबली की कथा से तो आप सभी लोग वाकिफ होंगे। कहा जाता है कि बजरंगबली ही एकलौते ऐसे देवता हैं जो थोड़ी सी प्रार्थना और पूजा से ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। इसके साथ ही बजरंगबली की पूजा के लिए मंगलवार को दिन सबसे सटीक बताया गया है। बता दें कि बजरंगबली को अष्ट सिद्धि और नौ निधियों का दाता बताया है। जिसका सीधा अर्थ यह निकलता है कि हनुमानजी को प्रसन्न कर आप धन, संपत्ति, विद्या, स्वास्थ्य, वैभव, संतान सभी कुछ प्राप्त कर सकते हैं।

तो आइए जानते हैं हनुमानजी को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है :-

हनुमानजी की आराधना की विधि

साम्रगी- एक चैकी, लाल कपड़ा, हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर, रोली, चावल, अगरबत्ती, ताजा बना भोजन, नारियल, गुड़-चना, गंगा जल, पुष्प, फल आदि।

मनचाहा फल पाने के लिए करें हनुमान चालीसा का पाठ

शास्त्रों के अनुसार हनुमान चालीसा गोस्वामी तुलसीदास जी की चमत्कारी रचना है और इसमें 40 छंद होते हैं। इसलिए ही इसे हनुमान चालीसा कहते हैं। इसका प्रत्येक छंद एक मंत्र की भांति कार्य करता है। इसलिए इसका पाठ करने से पहले स्वयं को स्वच्छ रखना अति जरूरी है।

हनुमान चालीस का पाठ सुबह-शाम हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष दीपक प्रज्जवलित कर करें। इसके के पाठ से भय, संकट, कष्ट दूर हो जाते हैं और हनुमानजी मनोरथ को सफल करते हैं।

वहीँ किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए हनुमान चालीसा का एक साथ बिना रूके 108 बार पाठ भी किया जाता है। इसके लिए रूद्राक्ष की माला का प्रयोग करें।

LIVE TV