हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी से गाजियाबाद में बाढ़ जैसे हालात, हालत से निबटने के लिए एनडीआरएफ की मुस्तैद

REPORT- JAVED CHAUDHARY/ग़ाज़ियाबाद 

ग़ाज़ियाबाद से एन डी आर एफ की दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है आपको बता दे कि पिछले दिनों हथीन कुंड बेराज से यमुना में पानी छोड़ा गया था.

जिसकी वजह से यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से उप्पर चला गया इसी को ध्यान में रखते हुए ndrf की 8 टीम दिल्ली के लिए रवाना कर दी है।

NDRF team

आपको बता दे यमुना का वार्निंग लेवल 204.50 है जबकि इस वक़्त यमुना का जल स्तर 206.8 हो चुका है जब इस विषय पर डिप्टी कमांडेंट आदित्य सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि दूसरे राज्यो में भी ग़ाज़ियाबाद से ndrf की टीम रेस्क्यू के लिए लगी हुई है ।

गाजीपुर में गंगा के बढ़ते जलस्तर से गाँवों में बाढ़ की स्थिति, आम जनमानस को हो रही परेशानी

गौरतलब है कि कर्नाटक में भी बाढ़ के बाद स्थानीय लोगों का रेस्क्यू किया गया था हालांकि अभी एनडीआरएफ की टीम वहा से वापस आ चुकी है।

बहराल देश के कुछ राज्यो में बाढ़ जैसे हालात है इसलये एहतियातन तौर पर NDRF की कई टीम अलर्ट पर राखी गई है।

 

LIVE TV