
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में शनिवार को दो बुजुर्ग महिलाएं अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। दोनों की पहचान बहनों – कुसुम (73) और राजरानी (75) के रूप में हुई है, जो अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहती थीं, जबकि उनकी भतीजी साधना ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी।
जब दोनों महिलाओं ने साधना का फोन नहीं उठाया तो उसने जाकर देखा और दोनों का शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी।
साइबर क्राइम ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, आखिर कैसे थमेगी इसकी रफ़्तार?
एक अधिकारी ने बताया कि जब साधना देखने गई तो उसने पाया किर घर में तोड़-फोड़ हुई है, कुछ सामान गायब हैं और दोनों बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी हैं। दोनों का गला घोंटा गया था।
एसपी ने जब्त किए बालू लदे 200 ओवरलोड ट्रक, सामने आई कई और भी चीज़ें!
दोहरी हत्या से इलाके के लोग दहशत में हैं।
देखें वीडियो:-