हत्या या आत्महत्या : कासगंज में पेड़ से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, पुलिस जांच में जुटी

कासगंज जिले के गांव भरसोली मुस्तफाबाद के जंगल में मंगलवार को सुबह एक पेड़ पर युवक और युवती का शव लटके मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले की प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। युवक-युवती एक ही गांव की रहने वाली थी। हालांकि दोनों के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

थाना कासगंज की पुलिस चौकी मोहनपुरा को सूचना मिली की गांव भरसोली मुस्तफाबाद के जंगल में युवक और युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को नीचे उतारा गया। मृतक युवक की शिनाख्त भूरा उर्फ निशांत पुत्र शैलेंद्र सिंह(19 वर्ष) और युवती रंजना पुत्री नेपाल सिंह(18 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों गांव भरसोली मुस्तफाबाद के रहने वाले थे।

जानकारी होने पर एसपी मनोज सोनकर और डीएम सीपी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान दोनों अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली गयी। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल पर छानबीन की गयी। एसपी ने बताया कि युवक-युवती सोमवार शाम से ही गायब थे। युवक की शादी हो चुकी है और युवती की शादी कुछ दिन पूर्व ही तय हुई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक औऱ युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। इसी के चलते वह शादी के बाद अपनी पत्नी से अलग रहने लगा था। जब कुछ दिन पहले युवती की शादी तय हुई तो दोनों ने ही आत्महत्या कर ली या हत्या हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

LIVE TV