योगी सरकार की मुस्लिमों पर गिरी दूसरी गाज, अब ‘दर्शन’ के लिए चुकानी होगी भारी कीमत!

हज सब्सिडीलखनऊ। यूपी में योगी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही लगातार बदलाव के मूड में है। अब योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने मुस्लिमों से हज सब्सिडी छोड़ने की अपील की है। साथ ही कहा है कि इसका फायदा उन्हें मिलेगा जो वास्तव में जरूरतमंद हैं।

योगी सरकार में मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री की अपील के मुताबिक अमीर मुस्लिम हज सब्सिडी छोड़ें ताकि इसका फायदा उन्हें मिल सके जिन्हें इसकी वास्तव में जरूरत हो।

मोहसिन रजा का कहना है कि हज सब्सिडी गरीबों के लिए है न कि अमीर मुस्लिमों के लिए। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना होगा कि हज सब्सिडी ‘योग्य मुस्लिमों’ को मिले।

हज सब्सिडी पर कभी भी आ सकता है फैसला

एक बड़े अखबार से बात करते हुए कहा कि “हम सिर्फ जायज लोगों को सब्सिडी देंगे जो हज यात्रा का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं। जो सक्षम हैं उन्हें सरकार के पैसों से हज सब्सिडी नहीं लेनी चाहिए। हम नियमों की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही फैसले का ऐलान करेंगे।’ वह हज सब्सिडी के बारे में पूरी पारदर्शिता चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वह अमीर मुस्लिमों से हज सब्सिडी छोड़ने और निजी एयरलाइंस के जरिए हज यात्रा पर जाने की अपील करेंगे ताकि उन गरीब लोगों को हज पर जाने का मौका मिले जो इसका सपना देखते हैं।

दरअसल, मुस्लिमों को हर साल केंद्र सरकार मक्का की यात्रा के लिए सब्सिडी देती है। इसके जरिए हज यात्रियों को सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया में सस्ते दर पर टिकट मिलते हैं। इसके लिए हर राज्यों के लिए अलग-अलग कोटा होता है। केंद्र ने इस साल हज कोटा को बढ़ा दिया है यानी हजयात्रियों की संख्या बढ़ा दी गई है।

यूपी के हज मंत्री ने कहा, ‘पिछली सरकार में हज सब्सिडी के वितरण में कोई पारदर्शिता नहीं थी। किन लोगों को हज सब्सिडी के लिए चुना गया इसे लेकर पारदर्शिता नहीं थी। जब मैं गुरुवार को हज कमिटी के कार्यालय गया तो पाया कि हजयात्रियों को इस बारे में पता ही नहीं था कि यूपी के लिए हज कोटा बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि ‘अधिकारियों ने मोदी सरकार के इस कदम के बारे में हज यात्रियों को सूचित ही नहीं किया था। हम अपनी सरकार के तहत सिस्टम में पारदर्शिता और ईमानदारी लाएंगे। ऐसा नहीं होना चाहिए कि मैं अगर मंत्री हूं तो अपने परिवार और रिश्तेदारों को सब्सिडी का लाभ दिलाऊं और हज यात्रा पर जाने दूं।’

इस साल 1.7 लाख हजयात्रियों को इसका फायदा मिलेगा जिनमें हज कमिटी ऑफ इंडिया की तरफ से सब्सिडी पाने वाले 1.25 लाख हजयात्री भी शामिल हैं। यूपी के हज कोटा को 8,000 यात्रियों से बढ़ाकर 29,000 कर दिया गया है।

LIVE TV