सड़क किनारे खड़े कट रहे पेड़ों के नीचे आई महिला की दबकर हुई मौत, परिवार ने ठेकेदार पर लगाया आरोप !

रिपोर्ट – आयुष भारद्वाज

कासगंज : जनपद कासगंज में लकड़ी ठेकेदार की लापरवाही का मामला सामने आया है | जहाँ उसकी लापरवाही से महिला को अपनी जान गवानी पड़ी है |

लकड़ी ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के लिए सड़क के किनारे खड़े यूके लिप्टस के पेड़ काटने के दौरान रास्ते से निकल कर अपने खेतो की तरफ जा रही थी |

तभी अचानक पेड़ गिर गया जिससे मृतक महिला पेड़ के नीचे दब गयी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी | महिला की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिवार को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया |

जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी | फ़िलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

ये पूरा मामला जनपद कासगंज के कोतवाली ढोलना क्षेत्र के गांव कोटरा का है जहाँ रोड का निर्माण चल रहा है जिसके लिए सड़क किनारे खड़े यूके लिप्टस के पेड़ काटे जा रहे है |

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल बॉर्डर किया सील !

जिसमें महेंद्र नामक ठेकेदार पेड़ कटवाने के काम कर रहा है | वही 25 वर्षीय अखिलेश कुमारी नामक महिला उसी रास्ते से निकल कर अपने खेतों पर जा रही थी | तभी कट रहा पेड़ अचानक भरभराकर कर गिर गया |

जिसमें महिला की दब कर दर्दनाक मौत हो गयी | महिला की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिवार को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया | जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी |

फ़िलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है | और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है |

वहीं मृतक महिला के परिजनों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और उन्होंने लकड़ी के ठेकेदार महेंद्र सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाया है |

जिसकी वजह से महिला की मौत हुई है | उनका आरोप है कि यदि किसी भी सड़क किनारे खड़े पेड़ो को काटा जाता है तो उस रास्ते को रोक दिया जाता है |

लेकिन ठेकेदार ने लापरवाही करते हुए रास्ते को नहीं रोका इस की वजह से ये हादसा हो गया है | मृतिका के परिजनों ने आरोपी ठेकेदार पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है |

 

LIVE TV