देशभक्त परेश रावल के ट्वीट पर स्वरा भास्कर का विस्फोट, बोलीं- सेना सहित ऐसे सभी एक्टर बेशर्म

स्‍वरा भास्कर का गुस्‍सामुंबई। बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्‍टर परेश रावल इन दिनों ट्विटर पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। परेश रावल ने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्‍होंने क‍श्‍मीर मामले का जिक्र करते हुए अपना नजरिया सामने रखा था। उन्‍होंने आर्मी के समर्थन करते हुए लेखिका अरुंधति रॉय के खिलाफ लिखा था। अब उनके ट्वीट पर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्कर का गुस्‍सा फूटता नजर आ रहा है।

परेश ने 21 मई को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘जीप में कश्मीरी पत्थरबाजों को बांधने की जगह अरुंधति रॉय को बांधना चाहिए!’ परेश ने यह ट्वीट कश्‍मीर के मेजर नितिन लितुल गोगोई को ध्‍यान में रखते हुए किया था। भारतीय सेना के मेजर लितुल गोगोई ने जीप के बोनट पर कश्मीरी युवक फारूक़ दार को बांधकर घुमाया था। उनके मुताबिक उन्‍होंने ऐसा कदम पत्‍थरबाजों से बचने के लिए उठाया था।

परेश के ट्वीट में अरुंधति को निशाना बनाने के पीछे वह खुद वजह हैं। अरुंधति अक्‍सर देश के विरोध में लिखती आई हैं, जिसे ध्‍यान में रखते हुए परेश ने ऐसा ट्वीट किया था।

अभी तक इस पूरे मामले में बॉलीवुड इंडस्‍ट्री से अभीतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। लेकिन अब स्वरा भास्‍कर ने आक्रोश जताते हुए इस पर ट्वीट किया है। देशभक्ति को दरकिनार करते हुए स्‍वरा ने नारिवाद पर जोर देते हुए ट्वीट किया है कि, ‘वाह, एक सांसद में इतनी बेशर्मी है कि वह खुले तौर पर एक महिला को धमका सकता है और उसके खिलाफ हिंसात्मक कार्रवाई को बढ़ावा दे सकता है।’ इतना ही नहीं उन्‍होंने लिखा कि, ‘सच में मैंने आज देखा कि कैसे हिंसात्मक कार्रवाई को बढ़ावा देते हैं। शर्मनाक बात है कि ऐसे लोग संसद में मौजूद हैं।’

बता दें, कश्‍मीर मामले में मेजर गोगोइ को पत्‍थरबाजों से बचने के लिए मानव ढ़ाल का इस्‍तेमाल करने पर भारतीय सेना की तरफ से सम्‍मानित किया गया है। उन्‍हें अर्मी चीफ बिपिन रावत के हाथों सम्‍मान मिला है।

 

LIVE TV