स्‍मार्ट सिटी मिशन की शुरुआत 25 से, मोदी करेंगे उद्घाटन

स्‍मार्ट सिटीनई दिल्ली   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून को पूणे से महत्‍वकांक्षी परियोजना स्‍मार्ट सिटी के 20 शहरो में निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। यहीं पर पीएम पुणे के लिए 14 और देश के अन्‍य चयनित स्‍मार्ट शहरों के लिए 69 योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

स्‍मार्ट सिटी परियोजना में 20 शहरों को पहले दौर के स्मार्ट सिटी चैलेंज कंपटीशन में चयनित किया गया था। शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। स्मार्ट सिटी के लिए मोदी जिन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, उन पर 1,770 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन परियोजनाओं में ठोस कचरा प्रबंधन, जल आपूर्ति, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और खुले व हरित क्षेत्र का निर्माण मुख्य रूप से शामिल है।

इस अवसर पर पीएम ‘मेक योर सिटी स्मार्ट’ प्रतियोगिता का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें संभावित स्मार्ट सिटी की डिजाइन भेज कर कोई भी नागरिक शामिल हो सकता है। सरकार प्रतियोगिता के विजेताओं को दस हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का पुरस्कार देगी।

चयनित डिजाइन को स्मार्ट सिटी निर्माण में तरजीह दी जाएगी। पहले दौर के चयनित 20 स्मार्ट शहरों में क्षेत्र विकास और अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए 48,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।

इसके तहत नई दिल्ली म्युनिशिपल कौंसिल क्षेत्र में मिनी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 444 स्मार्ट क्लासरूम, एलईडी स्ट्रीट लाइट, वाईफाई, सिटी सर्विलांस, कमांड और कंट्रोल सेंटर विकसित किया जाना है।

शनिवार को जिन स्मार्ट शहरों के लिए परियोजनाएं लांच की जाएंगी, उनमें पुणे, अहमदाबाद, भुवनेश्‍वर, जबलपुर, जयपुर, काकीनाडा, कोच्चि और बेलगावी प्रमुख हैं।

LIVE TV