पीएससी में नॉन टीचिंग स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टर पदों पर करें आवेदन

स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टररांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 396 नॉन टीचिंग स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 23 जून से 13 जुलाई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। झारखंड पीएससी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – नॉन टीचिंग स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टर।

योग्‍यता – पीजी/ डिप्लोमा।

स्थान – झारखंड।झारखंड पीएससी भर्ती,झारखंड पीएससी

असिस्‍टेंट और जूनियर इंजीनियर पदों पर वेकेंसी, जल्द करें आवेदन

अंतिम तिथि – 13 जुलाई 2017

आयु सीमा – 25 से 40 वर्ष।

नोटिफिकेशन संख्या – 15/2017.

आधिकारिक वेबसाइट – http://www.jpsc.gov.in/

कुल पद – 396 पद

पद का नाम – नॉन टीचिंग स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टर।

डिसिप्‍लेन वाइज पेकेंसी

1- मनोचिकित्सक – 06 पद

2- ऑपथलमोलोजिस्‍ट – 22 पद

3- बाल रोग विशेषज्ञ – 230 पद

4- आर्थोपीडिशियन – 18 पद

5- ई.एन.टी विशेषज्ञ – 20 पद

6- रेडियोलॉजिस्ट – 32 पद

7- फोरेंसिक विशेषज्ञ – 22 पद

8- त्वचा विशेषज्ञ – 23 पद

9-रोग विज्ञानी – 23 पद

पोस्टल सर्कल में मल्टी टास्किंग स्टाफ की वेकेंसी, आप भी करें आवेदन

योग्‍यता – पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रासंगिक अनुशासन में या डिप्लोमा एमडी / एमएस / डीएनबी या समकक्ष डिग्री एमसीएस/डीएम के साथ।

वेतन – 9300-34,800 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 4200

आवेदन शुल्क – अनारक्षित / बीसी-वन और द्वितीय श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 600 / – रुपये अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 150 / रूपये झारखंड राज्य के डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई कलेक्‍ट के माध्यम से।

चयन प्रक्रिया – चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्‍यू के आधार पर होगा।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 23 जून 2017 से 13 जुलाई 2017 तक वेबसाइट http://www.jpsc.gov.in/ के माध्यम से कर सकते हैं।

याद रखने योग्‍य महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 23 जून 2017

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 13 जुलाई 2017

शुल्क प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 17 जुलाई 2017

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV