स्वामी प्रसाद हैं विश्वासघाती और गद्दार : मायावती


स्वामी प्रसाद
लखनऊ| बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर तीखे शब्द बाण चलाये हैं| पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करने के बाद मायावती ने कहा कि स्वामी के खिलाफ लगातार लोगों की शिकायतें मिल रहीं थीं| और इन्हें एक साल पहले ही बसपा से बाहर करने के लिए फैसला ले लिया गया था|

स्वामी प्रसाद पर बरसीं माया

उन्होने कहा कि स्वामी प्रसाद चिल्ला-चिल्ला कर सिर्फ हवाई बातें बात करते हैं| पिछले कुछ दिनों से वह अपने लड़का-लड़की को टिकट दिलाने के लिए परेशान थे| स्वामी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पक्ष नहीं रखते थे| इसके लिए समाज स्वामी को कभी माफ नही करेगा| स्वामी के जाने से पार्टी को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है|

स्वामी प्रसाद मौर्या को गद्दार और स्वार्थी बताते हुए मायावती ने कहा कि बीएसपी को छोड़कर जाने वाले अकेले ही गए| इससे पार्टी को कभी कोई नुकसान नहीं हुआ|

वहीँ, नेता प्रतिपक्ष के नाम के लिए मायावती ने अलग से प्रेस नोट जारी करने की बात कही है| 22 जून को स्वामी प्रसाद के बसपा को अचानक छोड़ देने से यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली चल रहा है|

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर प्रत्याशियों को टिकट बेचने के गंभीर आरोप लगाते हुए बसपा से इस्तीफ़ा दे दिया था|

उन्होंने कहा था कि मायावती बाबा साहब अंबेडकर और कांशीराम के विचारों का सौदा कर रही हैं। मायावती टिकटों की नीलामी कर रही हैं। बसपा टिकटों की नीलामी का गढ़ बन गया है। मायावती लालच में आकर अंबेडकर के विचार भूल गईं हैं।

LIVE TV