स्वतंत्रता दिवस को लेकर यूपी में गाइडलाइंस जारी, जानिए क्या हैं नियम

लखनऊ।  15 अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। हालांकि इस बार मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह कोरोना महामारी के चलते कुछ अलग होने वाला है। हर बार की तरह इस बार लोगों की भीड़ और हुजूम सड़कों पर या आयोजन स्थल पर नजर नहीं आएगा। लालकिले पर भी इस बार सीमित संख्या में ही मेहमान जुटेंगे। इसी बीच उत्तर प्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं।

इस मामले को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक 15 अगस्त को सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और उसके बाद राष्ट्रगान होगा। हालांकि उन्होंने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस बार कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मानव श्रंखला बनाने पर रोक होगी।

उन्होंने कहा है कि शिक्षण संस्थानों में भी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए। दिशानिर्देशों के मुताबिक छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से ही संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाएगा। ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से ही देश के लिए शहीद हुए देशभक्तों के बारे में बताया जाए और किसी तरह की सभा आयोजित ना की जाए।

आके तिवारी ने कहा है कि कोरोना वारियर्स मसलन डॉक्टर्स, स्वास्थ्य एवं सफाईकर्मियों को ऑनलाइन कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाए। कोरोना महामारी से ठीक हुए लोगों को भी ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जाए। इस मौके पर यह भी उचित होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के संदेश का आम जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

LIVE TV