स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर में हर तरफ सफाई लेकिन बात केवल सफाई या…

गंगोलीहाट। विश्व प्रसिद्व धार्मिक स्थल गंगोलीहाट नगर पंचायत को पालीथिन मुक्त बनाया जा रहा है यह बात गंगोलीहाट नगर पंचायत के एक वर्ष पूरा होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक ने कही और बताया कि एक वर्ष के भीतर पूरे नगर में प्रकाश की व्यवस्था करने के साथ नगर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर में सुबह और शाम को सफाई अभियान चलाया जाता है घर-घर जाकर कूडे को उठाने की व्यवस्था की गयी है।

स्वच्छ भारत अभियान

वर्तमान में 90 प्रतिशत पालीथिन मुक्त नगर बना दिया है वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था के शासन में आंगन बनाकर भेजा है विभिन्न मदों में अब तक लगभग 50 लाख की धनराशी खर्च की गयी है सभी वार्डो में विकास योजनाये तैयार की जा रही है।

झारखंड चुनाव: सुबह से ही 15 सीटों पर चौथे चरण का चुनाव जारी, एनडीए से अलग हुए आजसू की चमकेगी की किस्मत?

आने वाले समय से यहां पर महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालों के यहां पर ठहरने रहने के लिए व्यवस्था की भी जायेगी। आने वाले वर्षो में गंगोलीहाट को पूरे प्रदेश में आदर्श नगर पंचायत बनाया जायेगा।

LIVE TV