स्लाटर हाउस के विरोध में संतो का अनशन समाप्त…

लोकेशन – लक्सर (उत्तराखण्ड)

संवाददाता – अनिल वर्मा (लक्सर)


लक्सर मंगलोर में बन रहे सलाटर हाउस के विरोध में अनशन पर बैठे संतों का अनशन समाप्त करा दिया गया है।मौके पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाए जाने का आश्वासन दिए जाने पर संतो ने अनशन समाप्त कर दिया।

 

 

 

 

 

मंगलौर में बनने वाले स्लाटर हाउस पर रोक लगाने की मांग को लेकर दुर्गागढ़ मंदिर के संत नरेश बर्फानी ने 3 दिसंबर से लक्सर ट्रक यूनियन परिसर में अनशन आरंभ किया था। उनके समर्थन में अन्य संत भी अनशन पर बैठ गए थे।

 

 

राजधानी में शुरू हुआ नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम, शहर को मिला 121वां स्थान

 

रविवार की रात्रि प्रशासन ने अनशन कर रहे संत नरेश बर्फानी वह मुकेश गिरी के स्वास्थ्य में गिरावट की बात करते हुए उन्हें अनशन स्थल से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। इस पर अन्य संतों द्वारा भारी नाराजगी जताई गई थी।

 

इसके बाद सोमवार से पतरेश्वर महादेव के संत अखिल गिरी ने अनशन शुरू कर दिया था। उनके संग फूल गिरी नागा बाबा और नागेश्वर गिरी लोकेंद्र नाथ भी अनशन पर बैठ गए थे संतों का अनशन लगातार जारी था।

 

शनिवार को एसडीएम लक्सर पूरन सिंह राणा व सीओ लक्सर अविनाश वर्मा अनशन स्थल पर पर पहुंचे तथा अनशन पर बैठे संतों से वार्ता की एसडीएम ने संतो को बताया उनकी मांग को लेकर शासन को अवगत करा दिया गया है। तथा उनकी मांग शीघ्र मांग ली जाएगी जिस पर दोनों अधिकारियों आग्रह को संतों द्वारा माग लिया गया। एसडीएम पूरन सिंह राणा द्वारा अनशन कर रहे संतो को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करा दिया गया। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि संतों की मांग को शासन तक पहुंचा दिया गया है।

 

वहीं अनशन कर रहे संत अखिल गिरी महाराज ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर उन्होंने फिलहाल अनशन समाप्त कर दिया गया है। यदि 10 दिनों के भीतर उनकी मांग नहीं मानी गई तो पुनः अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

LIVE TV