रोगों का पता लगाएगी माइक्रो चिप वाली स्मार्ट पिल

स्मार्टपिलसाइंस ने दुनियाभर में अपना जादू बिखेरा हुआ है. इस बात से कोई भी अंजान नहीं है. दुनिया में हर छोटी–बड़ी चीज साइंस से जुड़ी है. इसी तरह वैज्ञानिकों ने मेडिकल के क्षेत्र में तरक्की करके एक चिप की खोज की है. इस चिप का प्रयोग शरीर के अंदर रोगों का पता लगाने और उनके उपचार के लिए स्मार्टपिल के तरह प्रयोग किया जाएगा. इस सिलिकन चिप का नाम (अड्रेसेबल ट्रांसमिटर्स ऑपरेटेड ऐज मैग्नेटिक स्पिन्स) है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि एक दिन ये हमारे शरीर में छोटे रोबॉटिक वर्डन्स के तौर पर काम करेगी.

इस चिप के जरिए किसी भी मरीज के आंत, रक्त या मस्तिष्क की जानकारी ली जा सकती है. यह चिप मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी देने वाले कारको जैसे PH फैक्टर, तापमान का दबाव और मधुमेह जैसे बीमारी को भी माप सकता है और इन सभी जानकारियों को चिकित्सक तक भेज सकता है.

शोधकर्ता ने कहा कि इस उपकरण का शरीर के अंदर सटीकता से पता लगाया जा सकता है, जो आने वाले दौर में मौजूद उपकरणों के साथ चुनौतीपूर्ण कार्य है.

कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रो. अजिता इमामी ने कहा कि यह नये उपकरण स्मार्ट पिल को MRI के सिद्धांतों पर तैयार किया गया है.

 

LIVE TV