स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमला, वैन ने 13 लोगों को कुचला, IS ने ली जिम्मेदारी

स्पेनबार्सिलोना। स्पेन का शहर बार्सिलोना गुरुवार शाम आतंकी हमले का शिकार हो गया। बार्सिलोना के सिटी सेंटर में एक वैन ने भीड़ वाले इलाके में लोगों को कुचल दिया। स्पेन के क्षेत्रीय मंत्री ने 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है, वहीं बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की भी खबर है। बार्सिलोना पुलिस इसे आंतकी हमला मान कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल वाली जगह पर पुलिस की गाड़ियां और ऐंबुलेंस मौजूद हैं। वहीं एक स्थानीय पत्रकार का कहना है कि बंदूक चलने की आवाज भी सुनी गई है। माना जा रहा है कि वैन में मौजूद हमलावरों ने वहां पैदल चल रहे लोगों को मारने की कोशिश की है। चश्मदीदों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इस इलाके में वैन के पहुंचने के बाद से लोगों में अफरातफरी मच गई। हमले की सूचना के बाद बार्सिलोना के मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो वैन क्रैश होने के बाद दो हमलावर हथियारों के साथ वहां के एक रेस्तरां में घुस गए।

पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘बार्सिलोना के लॉस रामब्लास इलाके में एक व्यक्ति ने वाहन से टक्कर मारी, कई लोग घायल हो गए।’ जिस इलाके में यह घटना हुई है वह बार्सिलोना का बहुत मशहूर और व्यस्त इलाका है। रामब्लास में पर्यटकों की भीड़ रहती है और रात तक मनोरंजन कार्यक्रम चलते रहते हैं। करीबी मेट्रो और रेलवे स्टेशनों को बंद करने की भी अपील की गई है।

यह भी पढ़ें: आरोपी को छुड़ाकर थाने से ले गए भाजपा नेता,पुलिस बनी रही मूकदर्शक

इससे पहले भी कई यूरोपीय देशों में इस तरह के आतंकी हमले हो चुके हैं जिसमें हमलवार भीड़-भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाता है और गाड़ी का इस्तेमाल लोगों को कुचलने के लिए करता है। फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में इस तरह के हमले हो चुके हैं लेकिन स्पेन में यह पहला मामला है।

यह भी पढ़ें: देहरादून में बड़ा हादसा, क्लोरीन गैस लीक होने से 4 बच्चों समेत 2 दर्जन लोग बीमार

स्पेन के शाही परिवार ने घटना की निंदा की है और कहा है कि उनका देश अतिवादियों के ‘आतंक’ के सामने नहीं झुकेगा। घटनास्थल के चश्मदीदों ने बताया कि एक के ऊपर एक लोग गिरने लगे और दूसरे लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। स्थानीय दुकान में काम करने वाले शावी परेज ने कहा, ‘जब यह हुआ मैं भागने लगा और वहां काफी नुकसान हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘फर्श पर लोगों के शव थे जिसके बगल में लोग शोर मचा रहे थे। लोग जोर-जोर से पुकार रहे थे। वहां काफी विदेशी थे।’

LIVE TV