स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, छोटा होगा विधानसभा सत्र

हिमाचल में कोरोना से पीड़ित दो मरीज आने के बाद विधानसभा के बजट सत्र पर संकट के बादल छा गए हैं। अगले वित्त वर्ष का बजट 26 मार्च को चर्चा के बाद वोट से पास होना है, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार अब सत्र को छोटा करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार इसी के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।हिमाचल

इसमें जनता कर्फ्यू को सफलतापूर्वक लागू करने में भी सभी दलों का सहयोग मांगा जा सकता है। एक तरफ सरकार एहतियातन सभी बड़े ऐसे स्थलों को बंद करने के निर्णय ले रही है, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं।

जानिए आपकी घर की दीवारों का क्या है आपकी किस्मत से कनेक्शन?

लेकिन हिमाचल विधानसभा का सत्र अभी तक सोमवार को दोबारा शुरू होना प्रस्तावित है। सूत्रों का कहना है कि अगर शनिवार को सभी दलों में सहमति बनती है तो ऐसा हो सकता है कि बजट बिना चर्चा पास कराकर सत्र स्थगित कर दिया जाए।

LIVE TV