स्ट्रॉंग रूम में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश मामले में तहसीलदार निलंबित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद बुधवार देर रात धमतरी के तहसीलदार राकेश ध्रुव को निलंबित कर दिया गया है। धमतरी के तहसीलदार ने अपने साथ अनाधिकृत व्यक्तियों को बगैर निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के स्ट्रॉंग रूम के भीतर प्रवेश करा दिया था।

स्ट्रॉंग रूम

यह मामला पिछले दो-तीन दिनों से पूरे प्रदेश में राजनैतिक तूल भी पकड़ा हुआ है। सभी राजनैतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग कर रही थीं। इस मामले में तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से मंगलवार की ही देर रात मुलाकात कर मामले की जानकारी भी दी थी।

एक नहीं बल्कि हर जन्म में सीता पर मोहित था ‘रावण’, यहाँ मिलते हैं प्रमाण…

कांग्रेस की शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी धमतरी से रिपोर्ट मंगवाई गई थी। इसके आधार पर तहसीलदार के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर रायपुर संभाग के कमिश्रर जीआर सुरेंद्र ने यह आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार राकेश ध्रुव को निर्वाचन निर्देशों का उल्लंघन किए जाने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में ध्रुव को मुख्यालय कलेक्टोरेट कार्यालय रायपुर में नियत किया गया है।

रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च करने में चौथे स्थान पर सैमसंग

उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर को धमतरी के कलेक्टोरेट के आगे लॉइव्हलीहुड कॉलेज में स्थापित स्ट्रॉंग रूम परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश कराए जाने के संबंध में शिकायत आयोग से की गई थी।

LIVE TV