लखनऊ में खुला ‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’, 6 महीने में देगा पांच गुना रिटर्न

स्टेट बैंक ऑफ टमाटरलखनऊ। आमजनता के खानपान का अहम अंश बन चुका टमाटर आजकल हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर ऐसा हो भी क्यों न कुछ महीने पहले 20 रूपए किलो बिकने वाला टमाटर आजकल 100 रूपए किलो के हिसाब से भी नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से आमजनता के रसोईघरों में टमाटर वापस पहुँचाने के लिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।

कांग्रेस ने लखनऊ में आमलोगों के लिए ‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’ खोल दिया है।

इस बैंक में लोग टमाटरों का फिक्स डिपाजिट भी करा सकते हैं।

इतना ही नहीं बैंक में टमाटरों की सुरक्षा के लिए लाकर की व्यस्था की गयी है।

इसके अलावा बैंक में टमाटरों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे बंदूक धारी गार्ड तैनात किए गए है।

स्टेट बैंक ऑफ टमाटर ने अपने ग्राहकों को 6 महीने बाद ब्याज के तौर पर 5 गुना वापस करने की बात कही है।

इस टमाटर बैंक में 80 प्रतिशत कर्ज की सुविधा और गरीबों के लिए टमाटर जमा करने पर आकर्षक ब्याज दर देने की घोषणा की गयी है।

गौरतलब है कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के इस अनूठे विरोध प्रदर्शन में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है और भारी मात्रा में टमाटर जमा करवा रहे हैं।

देखें वीडियो :- 

LIVE TV