स्कोडा जल्द लांच करेगा अपनी नई कार Kamiq, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश…

स्कोडा ने हाल ही में अपनी आगामी एसयूवी के दो स्केच जारी किए हैं,  जिसका नाम स्कोडा ‘कामीक’ रखा गया है। Kamiq को स्कोडा अगले साल की शुरुआत में भारतीय सड़कों पर उतार सकती है जिसे MQB-A0 प्लेटफॉर्म पर बनाए जाएगा।

कार को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन Kamiq में स्कोडा की सिग्नेचर क्रिस्टलीय डिजाइन दिख रहा है, जिसमें कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं।

 Kamiq
इसके अलावा कार के टॉप पर स्प्लिट हेडलैम्प, daytime रनिंग लैंप्स दिए गए हैं वहीं Kamiq के बम्पर पर हेडलाइट्स हैं। स्कोडा ने कामिक में चार इंडिकेटर होने की पहले ही अधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी थी।
स्कोडा का स्पोर्ट्स बोल्ड बैज S K O D A  कामिक में पीछे की तरफ दिखाई दे रहा है। जो स्कोडा की बाकी गाड़ियों के प्रतीक चिन्ह के विपरीत है।
यह एक संकेत हो सकता है कि कंपनी अपने बैज में कुछ बदलाव पर विचार कर रही है। इसके अलावा अभी तक Kamiq के बारे में कोई और अपडेट नहीं है।

हालांकि यह मानना सही होगा कि यह कार क्रेटा और डस्टर को टक्कर देगी। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई टाटा हैरियर, निसान किक्स  के लिए भी  Kamiq एक प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हो सकती है।

LIVE TV